नई दिल्ली। अफगानिस्तान के क्रिकेटर लगातार क्रिकेट की दुनिया में तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं. अफगानिस्तान की टीम ने बहुत कम वक्त में क्रिकेट में नई ऊंचाइंयों को छू लिया है. अफगानिस्तान की इस कामयाबी का नतीजा अफगानिस्तान प्रीमियर लीग है. अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में भी अफगान खिलाड़ियों की बादशाहत कायम है. राशिद खान, मुजीब जादरान ने तो पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है. अब अफगान खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर अपना लोहा मनवाया है.
हजरतुल्लाह जजई ने अफगानिस्तान के लिए केवल दो वन-डे और 3 टी-20 मैच ही खेले हैं, लेकिन रविवार (14 अक्टूबर) को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में उन्होंने अपनी उपस्थिति बड़ी शानो शौकत के साथ दर्ज कराई.
जजई एक ओवर में 6 छक्के जड़कर क्रिकेट के उस इलीट क्लब में शामिल हो गए, जिसमें सर गैरीफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज), रवि शास्त्री (भारत), हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका), युवराज सिंह (भारत), एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारत), मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान), जॉर्डन क्लार्क (इंग्लैंड), मार्क्स स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), शार्दुल ठाकुर (भारत) और रोस एंड्रयू व्हाइटले (इंग्लैंड) का नाम दर्ज है.