34.1 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार 8 टीमें लेंगी हिस्सा, इस टीम ने पहली बार किया क्वालीफाई, 2025 में इन बड़ी टीमों से हो सकते हैं मैच

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लंबे समय बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें एक टीम ऐसी है, जिसने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। ये टीम और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान है। पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान ने हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

अफगानिस्तान ने 3 पूर्व चैंपियन को दी थी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन टीमों को जगह मिली है, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 (पाकिस्तान सहित) में रही हैं। पाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। ODI वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर रहकर कुल चार मुकाबले जीते थे। अफगानिस्तान ने तीन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को शिकस्त दी थी। इनमें इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल थे। बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तानी टीम क्वालीफाई करने में सफल रही थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है। इसमें अफगानिस्तानी टीम को ग्रुप-बी में मौका मिला है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। इन 3 टीमों से ही अफगानिस्तान का मैच हो सकता है, क्योंकि अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार जीता है खिताब

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने एक-एक खिताब अपने नाम किया है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई थी। तब पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में भारतीय टीम को हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट:

साउथ अफ्रीका- 1998
न्यूजीलैंड- 2000
भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता- 2002
वेस्टइंडीज- 2004
ऑस्ट्रेलिया- 2006
ऑस्ट्रेलिया- 2009
भारत- 2013
पाकिस्तान- 2017

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles