19.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

जो लोग टीम इंडिया के दुबई में खेलने को लेकर सवाल उठा रहे थे अब वहीं तारीफ करने को हैं मजबूर

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने लगातार दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। जो लोग टीम इंडिया के दुबई में खेलने को लेकर सवाल उठा रहे थे अब वहीं इसकी तारीफ करने को मजबूर हैं। भारत ने यह टूर्नामेंट एकतरफा अंदाज में जीता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी जो कि पहले इस बात का रोना रो रहे थे कि भारत अपने सभी मैच एक जगह खेल रहा है उन्हीं का कहना है कि भारतीय टीम अपने मजबूत बेंच स्ट्रेंथ के कारण जीता है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चयन को दिया श्रेय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने समा टीवी पर कहा, “वह जीत के हकदार थे। जब आप अपने घरेलू क्रिकेट, संरचना, अकादमियों और अच्छे क्रिकेट में निवेश करते हैं, तो आपको इसके परिणाम मिलेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का चयन, परिस्थितियों के लिए यह उनकी चयन समिति का शानदार काम था। हां, मैं सहमत हूं कि वे परिस्थितियों को जानते थे क्योंकि उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेले थे और स्थान नहीं बदला था।”

विश्व 11 के खिलाफ भी जीत जाता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “यह उनकी जीत के पीछे एक बड़ा कारण है, लेकिन असली कारण उनका चयन भी है। मैं यह जानता हूं क्योंकि मैंने दुबई में खेला है, हम स्पिनरों पर आक्रमण करते थे, यहां स्पिनरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उनका चयन बहुत अच्छा था। अगर आप सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम, ऑलराउंडरों, असली स्पिनरों और तेज गेंदबाजों तक भारत की टीम को देखें – तो मैं कहूंगा कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी की विश्व 11 बनाते हैं और उन्हें दुबई में भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो भी भारत जीतेगा।”

माइकल वॉन के भी बदले सुर

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पहले दुबई को भारत का नया होम वेन्यू करार दिया था. टीम इंडिया को वाइट बॉल में बेस्ट टीम बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक्स पर लिखा, “ईमानदारी से कहें तो भारत सफेद गेंद क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है, जो काफी अंतर से आगे है. जीत की पूरी हकदार है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles