भोपाल। राजधानी के समीप बिशनखेड़ी स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 13 से 15 जुलाई, 2018 तक आयोजित आठवीं म.प्र. राज्य शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप आज से शुरू हुई। तीन दिवसीय इस चैम्पियनशिप के अंतर्गत आज पहले दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये शाॅटगन खिलाड़ियों ने ट्रेप, डबल टेªप एवं स्कीट इवेन्ट में अभ्यास किया। अकादमी के तकनीकी सह सलाहकार एवं शाॅटगन प्रशिक्षक केप्टन हेमराज की मौजूदगी में खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री राकेश गुप्ता भी मौजूद थे। चैम्पियनशिप के अंतर्गत शनिवार 14 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से शाॅटगन मुकाबले खेले जायेगें।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश राज्य रायफल एसोसिएशन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में म.प्र. राज्य शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप ख्ेाली जा रही है। इस चैम्पियनशिप में 50 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है जिनमें अकादमी के करीब 26 खिलाड़ी भी शामिल हैं। चैम्पियनशिप मंे 16 स्वर्ण, 16 रजत और 16 कांस्य सहित कुल 48 पदक दांव पर हैं। जिनके लिए खिलाड़ी अपना पसीना बहा रहे हैं। म.प्र. राज्य शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ी प्री-नेशनल के लिए क्वाॅलीफाय करेगें। रविवार 15 जुलाई, 2018 को चैम्पियनशिप का समापन होगा।