15.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

तिलक की पारी से हैदराबाद को मिली जीत, हरियाणा की जीत में चमके चहल

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने पहले ही मैच में कमाल कर दिया। तिलक वर्मा ने मेघायल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 179 रन से बड़ी जीत दिलाने में सफलता हासिल की तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया और हरियाणा की जीत में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।

तिलक की पारी से हैदराबाद को मिली जीत

तिलक वर्मा ने मेघायल के खिलाफ हुए मैच में 67 गेंदों पर 10 छक्के और 14 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी पारी साबित हुई साथ ही ये तिलक के टी20 क्रिकेट करियर की भी सबसे बड़ी पारी रही। इसके अलावा टी20 क्रिेकेट में वो लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस मैच से पहले तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मैचों में 107 और नाबाद 120 रन की पारी खेली थी।

तिलक वर्मा की पारी के दम पर उनकी टीम हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन ठोक डाले। इसके जवाब में मेघालय की टीम 15.1 ओवर में 69 रन पर आउट हो गई और इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की तरफ से अनिकेत रेड्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने भी 23 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली।

हरियाणा की जीत में चमके चहल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में हरियाणा का पहला मैच मणिपुर के साथ हुआ और इस मैच में चहल की घातक गेंदबाजी के दम पर हरियाणा की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर हरियाणा की घातक गेंदबाजी के सामने ये टीम 19.1 ओवर में 86 रन पर सिमट गई। हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

हरियाणा को जीत के लिए इस मैच में 87 रन का आसान टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 6.4 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बनाकर हासिल कर लिया। हरियाणा की तरफ से राहुल तेवतिया ने 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर नाबाद 43 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। रोहित प्रमोद शर्मा ने भी 8 गेंदों पर नाबाद 16 रन की पारी खेली जबकि हिमांशू राणा ने 20 रन बनाए। चहल को उनके इस प्रदर्शन का फायदा आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में मिल सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles