– 30वां डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल: राजधानी के ओल्ड कैम्पियन मैदान पर भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 30वें डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई ) और जनचर्चा की टीम ने लीग राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिन के पहले मुकाबले में राज एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। मनोरंजन ने 21 और प्रशांत ने 20 रन बनाए। टीओआई की ओर से बाबा पाटनकर ने 3 विकेट लिए। जवाब में टीओआई ने इय्स लक्ष्य को 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। नितिन ने 35 और सौरभ ने 18 रन बनाए। राज एक्सप्रेस की ओर से मनोरंजन ने 3 विकेट लिए। बाबा पाटनकर को मानसरोवर मैन आफ द मैच और मनोरंजन को आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवार्ड दिया गया। भाजपा के प्रवक्ता हीतेश वाजपेयी ने पुरस्कार बांटे। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में जनचर्चा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 नन बनाए। पीयूष ने 72 और धनंजय ने 35 रन बनाए। जवाब में ओसीजी की टीम 11.5 ओवर में 92 रन बनाकर ढेर हो गई।
आज के मैच
पत्रिका बनाम नवदुनिया, सुबह 9 बजे से, स्कोप बनाम हमीदिया, दोपहर 12.30 बजे से