नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की स्थिति इस वक्त अच्छी नहीं है। इस टीम ने आधे लीग मैच यानी 14 में से 7 मैच खेल लिए हैं, लेकिन टीम को जीत सिर्फ 2 मैचों में मिली है जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान को इस सीजन के 7वें मैच में दिल्ली ने 16 अप्रैल यानी बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले में भी हरा दिया। सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 रन बनाए और दिल्ली ने आसानी से 4 गेंदों पर 12 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दिल्ली ने एक तरफ जहां अब तक खेले 6 मैचों में से 5वीं में जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई तो वहीं राजस्थान 5वीं हार के बाद 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर खिसक गई। दिल्ली से मिली हार के बाद अब इस टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। राजस्थान को अब 7 लीग मैच और खेलने हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे काफी मेहनत करने की जरूरत है।
राजस्थान को यहां से अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे सीजन के बचे 7 मैचों में से कम से कम 6 में जीत किसी भी हालत में दर्ज करनी होगी। पिछले कई सीजन में कुछ टीमों ने 14 अंक के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, लेकिन 14 अंक हासिल करके ऐसा होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि इस नंबर पर आपको दूसरी टीम को प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। अगर आरआर 6 मैच जीत जाता है तो उसके 12 अंक होंगे और अभी उसके 4 अंक हैं, यानी उसके कुल 16 अंक हो जाएंगे और इस स्थिति में वो टॉप चार में पहुंच जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के अपने आठवें लीग मैच में शनिवार (19 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी और फिर 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नौवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।