भोपाल। डेली टुडे ने दिनकर टाइम्स को आठ विकेट से तथा राज एक्सप्रेस ने नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स को नौ विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में एनएसटी ने सात विकेट पर 140 रन बनाए। इसमें जीतू बागरे ने 47, कप्तान मोहन द्विवेदी 36 और दामोदर प्रसाद आर्य ने 21 रनों का योगदान दिया। दीपक और फिरदौस को दो-दो सफलता मिली। जवाब में राज ने जरूरी रन 17.1 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। जलील ने 101 रनों की अविजित पारी खेली। वह डिजीआना मैन आफ द मैच रहे। उन्हें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, आईईएस पब्लिक स्कूल की एचआर हेड सपना मालवीय और डा. सुशील सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में दिनकर टाइम्स ने 100 रन बनाए। असद ने 22 और ईशा ने 13 रन बनाए। मुरलीधर ने पांच विकेट लिए। जवाब में डेली टुडे ने 10.2 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बना लिए। इसमें प्रांजल अग्रवाल ने 40 और सोनू ने 39 रनों की पारी खेली।