भोपाल। केतन कौशिक और परिणय वर्मा की समझदारी भरी पारी के बदौलत आज राधारमण समूह परिसर में खेली गई राधारमण-आरजीपीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेेमीफाइनल मुकाबले में अपने-अपने मैच जीत लिए हैं।
आज सेमीफाइनल का पहला मैच भोपाल और सागर के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सागर की टीम कमजोर साबित हुई और 17.1 ओवर में मात्र 53 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह भोपाल की टीम ने यह मैच 91 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। भोपाल के केतन कौशिक को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 63 रन बनाए व 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
दूसरा मैच इन्दौर और रीवा के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। रीवा की टीम ने शुरूआत तो जोरदार की किंतु आगे चलकर उसकी रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। रीवा 20 ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई। इन्दौर ने यह मैच 22 रनों की अंतर से जीत लिया। इन्दौर के परिणय वर्मा को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 26 रन बनाए।
इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा।