नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने काफी गेंदबाजी की और इसका असर उन पर साफ तौर पर दिखा और वो कमर की इंजरी से परेशान हो गए। इस परेशानी की वजह से वो सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में खेल भी नहीं पाए और इस बात पर बहस छिड़ गई की क्या किसी एक गेंदबाज पर इतनी ज्यादा गेंदबाजी का दवाब देना सही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस सीजन में बेशक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा गेंदबाजी की हो, लेकिन बात अगर साल 2023 से लेकर इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक की हो तो सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने के मामले में बुमराह भारत के नंबर 1 गेंदबाज नहीं है। साल 2023 से लेकर BGT 2024-25 तक भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने के मामले में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले स्थान पर हैं जबकि बुमराह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
साल 2023 से लेकर BGT 2024-25 तक भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाजी सिराज ने की है और इस अवधि के दौरान उन्होंने 671.5 ओवर फेंके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह का नाम है जिन्होंने इस पीरियड में 560.1 ओवर गेंदबाजी की है। इस लिस्ट में शमी तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। शमी ने इस अवधि के दौरान 246.3 ओवर गेंदबाजी की है जबकि चौथे नंबर पर मौजूद हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 180.3 ओवर फेंके हैं।
2023 के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले टॉप 4 तेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 671.5 ओवर
जसप्रीत बुमराह – 560.1 ओवर
मोहम्मद शमी – 247.3 ओवर
हार्दिक पांड्या – 180.3 ओवर