नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट की बात करते ही सबसे ज्यादा याद चौके और छक्कों की आती है जिसकी इस प्रारूप में बरसात होती है। फटाफट क्रिकेट की खूबसूरती भी शायद इसी से है और क्रिकेट फैंस भी क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बाउंड्रीज देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। टी20 क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं हैं जो अपने पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और मैदान पर जाते ही वो खूब बाउंड्रीज भी लगाते हैं। वैसे तो इस प्रारूप में तूफानी बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, लेकिन आपको बताते हैं कि इस प्रारूप में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले 8 सबसे खूंखार बल्लेबाज कौन-कौन हैं।
क्रिस गेल बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और वो गेंदबाजी की बेहरमी से पिटाई करने के लिए जाने जाते हैं। गेल इस प्रारूप में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं और लिस्ट में वो 2188 बाउंड्रीज के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने अब तक इस प्रारूप में 1949 बाउंड्रीज जड़े हैं। डेविड वॉर्नर 1702 और किरोन पोलार्ड 1699 बाउंड्रीज के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
रोहित शर्मा पांचवें जबकि कोहली 7वें नंबर पर
टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अब तक 1594 बाउंड्रीज टी20 प्रारूप में लगाए हैं जबकि उनसे नीचे यानी छठे नंबर पर जोस बटलर हैं जिनके नाम पर अब तक 1572 बाउंड्री दर्ज हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली सातवें स्थान पर हैं जिन्होंने क्रिकेट के छोटे प्रारूप में कुल 1560 बाउंड्री लगाए हैं। पूर्व कंगारू कप्तान एरोन फिंच इस लिस्ट में 1547 बाउंड्री के साथ 8वें स्थान पर हैं। (नोट- ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं)
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले टॉप 8 खिलाड़ी
2188 – क्रिस गेल
1949 – एलेक्स हेल्स
1702 – डेविड वॉर्नर
1699 – कीरोन पोलार्ड
1594 – रोहित शर्मा
1572 – जोस बटलर
1560 – विराट कोहली
1547 – एरोन फिंच