नई दिल्ली: ट्रेविस हेड ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाज या कहें तो किसी भी टीम के लिए सिरदर्द बने रहते हैं। हेड जब तक क्रीज पर रहते हैं विरोधी टीम की सांसें अटकी रहती है क्योंकि वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने खेल से कब मैच बदल देंगे इसका पता भी नहीं चलता। हेड ही वो बल्लेबाज हैं जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के लिए विलेन बन गए थे और अपनी शतकीय पारी के दम पर भारत से चैंपियन बनने का सपना छीन लिया था। बहरहाल हेड जैसा खिलाड़ी अगर कहे कि वो किसी अन्य खिलाड़ी से परेशान रहता है तो जाहिर है उस खिलाड़ी का स्तर कैसा होगा।
कोहली से परेशान रहते हैं हेड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेविस हेड ने खुलासा किया कि उन्हें किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा परेशानी होती है। हेड ने इसके लिए भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल या फिर यशस्वी जायसवाल शामिल नहीं हैं। हेड ने इसके लिए विराट कोहली का नाम लिया और कहा कि मैं हमेशा विराट कोहली से परेशान रहता हूं क्योंकि वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं साथ ही उन्होंने हमेशा हमारे खिलाफ रन बनाए हैं। उनकी एनर्जी लेवल हमेंशा हाई रहती है और वो हमेशा फाइट देने के लिए तैयार रहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार
हेड ने ये बयान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दी है जिसके टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर आखिरी में जाएगी। टेस्ट प्रारूप में कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें 25 पारियों में 6 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस टीम के खिलाफ 169 रन है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल 25 टेस्ट मैचों की कुल 44 पारियों में आठ शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ कोहली ने 47.48 की औसत से 2,042 रन बनाए हैं।