भोपाल | यूनिकार्न चैस अकादमी द्वारा आयोजित भेल ऑफिसर्स क्लब में हुए सांसद ट्राॅफी तृतीय ओपन रैपिड शतरंज स्पर्धा में वरुण शर्मा ऑल ओवर विजेता रहे। इनके अलावा विजेता खिलाड़ियों में अंडर-7 बालिका में कृशा सुराना (प्रथम), अंडर-7 बालक वर्ग में ईशान सिंह (प्रथम), काव्य जैन (द्वितीय) समृद्ध सिंह तोमर (तृतीय), अंडर-9 (बालक) गीतांश (प्रथम), देवांश पंथी (द्वितीय), दुलर्भ (तृतीय)। अंडर-11 बालिका में परिधि श्रीवास्तव (प्रथम), माही जैन (द्वितीय), अंडर-11 बालक वर्ग में कुशाग्र श्रीवास्तव (प्रथम), श्रेष्ठ सिंह तोमर (द्वितीय), पर्व माहेश्वरी (तृतीय), अंडर-13 बालिका मे सूफिया खान (प्रथम) पलक (द्वितीय) हिमाक्शी देशमुख (तृतीय), अंडर-13 बालक वर्ग में गर्वनित श्रीवास्तव (प्रथम), अर्श अरोड़ा (द्वितीय) अनिमेष (तृतीय) अंडर 15 बालक वर्ग में राघव चौहान (प्रथम) वेदांत (द्वितीय), नवोदय (तृतीय) शामिल हैं।