भोपाल : आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के फाइनल में ट्रूबा ने एलएनसीटी को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला भोपाल के राधारमण क्रिकेट ग्राउंड पर खेला।
एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ट्रूबा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 101 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। ट्रूबा के बल्लेबाज कीर्ति पाल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिससे टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली। दूसरी ओर, एलएनसीटी के गेंदबाजों में अंश मोदी और प्रियंश कुमुद का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। दोनों ने 4-4 ओवर में 3-3 विकेट लेकर ट्रूबा की बल्लेबाजी को रोकने की पूरी कोशिश की।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएनसीटी की शुरुआत खराब रही। टीम ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए। हालांकि, अमित परदेशी ने 59 गेंदों पर 34 रनों की संयमित पारी खेली और ललित वर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी। ट्रूबा के गेंदबाज अमित ठाकुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि कीर्ति पाल शर्मा ने गेंदबाजी में भी 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।इस मुकाबले में कीर्ति पाल शर्मा ने हरफनमौला प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने ट्रूबा की जीत में अहम योगदान दिया। राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “इस टूर्नामेंट ने यह साबित किया है कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और कड़ी मेहनत का प्रतीक है। ट्रूबा की टीम ने अपने संयम और सामूहिक प्रयास से जीत हासिल की है, जो प्रेरणादायक है। मैं एलएनसीटी टीम की भी सराहना करता हूं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। ऐसे आयोजन छात्रों में खेल भावना को बढ़ाते हैं और हमें गर्व है कि हम इसका हिस्सा बन सके।”