भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम की केंटीन की छत के ऊपर खेले गए कबड्डी फाइनल में फंदा ने बैरसिया को 47-10 से हराकर सीएम कप जिला स्तरीय खेलकूद का कबड्डी खिताब जीता। यहां पर लंबे समय से कबड्डी छत पर ही खेली जा रही है। फंदा के खिलाड़ियों ने फुटबाल और एथलेटिक्स के भी इवेंट जीते। फुटबाल के फाइनल में फंदा ने बैरसिया को 3-0 से हराया। एथलेटिक्स की 100 मीटर में फंदा के अक्षत शिंदे और दृष्टि सबसे तेज रहे। 200 मीटर में हर्षित जोशी और ज्योति समिता ने बाजी मारी। लंबी कूद में फंदा के कृष्णा शर्मा और ओजस्वनी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण उपसंचालक हरिनारायण सोनी और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने किया।