भोपाल | भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत स्टेट चैम्पियन राजधानी के शटलर विवेक तत्ववादी ने नागालैण्ड के एचुमी येखुवी को कडे मुकाबले में 21-17, 18-21, 21-9 से हराकर कोच्ची में खेली जा रही 41वी मास्टर्स नेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के 50 वर्ष से अधिक आयु समूह में प्री क्वार्टर फायनल में प्रवेश कर लिया। अतुल जोशी के साथ खेलते हुए युगल मुकाबलों में वे बिहार की जोडी नीरज कुमार व मुकेश सिंह से कश्मकशपूर्ण मुकाबले मेे 21-23, 16-21 से परास्त हो गए। विवेक को प्रतियोगिता में पॉचवीं वरीयता हासिल है।