32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

दो दिवसीय विधायक कप सम्पन्न

झाबुआ । ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से म0प्र0 शासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग की विधायक कप टूर्नामेन्ट अन्तर्गत बालक एवं बािलका वर्ग की दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालीदेवी में आयोजित किया गया । विधायक कप खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 18 फरवरी 2017 को दोप0 01.00 बजे मान0 विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक पेटलावद, जलज चतुर्वेदी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री उत्तम जैन एडवोकेट, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय रामा एवं जनप्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में हुआ । विधायक कप खेल प्रतियोगिता में 28 बालक टीम एवं 09 बालिका टीमों ने भाग लिया, भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को कीट प्रदान की गई एवं प्रतियोगिता में विजेता दल बालक वर्ग में प्रथम-जय बजरंग क्लब कालीदेवी-ए, द्वितीय- जय बजरंग क्लब गोलाबडी-ए, तृतीय-आजाद क्लब रोटला-ए एवं बालिका वर्ग में प्रथम-कन्या छात्रावास बी-कालीदेवी, द्वितीय- कन्या मा0वि0 रामा, तृतीय-कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय रोटला-ए रही । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बालक एवं बालिका विजेता दल को मान0 विधायक महोदय द्वारा रू0 1000.00 का नगद पुरूस्कार, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान प्रोत्साहित किया गया । विधायक कप टूर्नामेन्ट के सफल आयोजन में सुरभान वास्केल, मनोज पाठक, विनोद परमार, गुलसिंह भूरिया, शंकर परमार, जगत शर्मा, लालसिंह अजनार, राकेष भूरिया, नरेषराज पुरोहित, कालूसिंह राठौर, सूर्य प्रताप सिंह, हितेन्द्र मिश्रा, बादल पाण्डे, अखण्ड प्रतापसिंह आदि का सरहानीय सहयोग रहा ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles