भोपाल। भोपाल के दो मुक्केबाजों ने फर्स्ट यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के लिए दो पदक पक्के कर लिए हैं। गुवाहाटी में चल रही इस चैंपियनशिप के 66 किग्रा भारवर्ग में भूपेंद्र सिंह रावत ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई। जहां उन्हें सर्विसेस कंट्रोल बोर्ड के मुक्केेबाज से भिड़ना होगा। साथ ही 75 किग्रा में रोयजन फर्नांसीस ने सेमीफाइनल में हरियाणा के मुक्केेबाज से हारकर कांस्य पदक पक्का किया। यह खिलाड़ी मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच रोशन लाल के मार्गदर्शन में स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं।