15.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट लीग में युवी -12 को तीसरा स्थान

भोपाल । स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरे स्थान के लिए मैच एस टी-10 (सचिन तेन्दुलकर हाउस) व युवी-12 (युवराज सिंह हाउस)के बीच खेला गया ।टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एस टी-10 ने 50 ओवरों के मैंच मै 49 ओवरों मैं 152/10 कप्तान अक्षत मीना ने नाबाद 97* रन ही बनाए , शिवम् तिवारी ने 20 रन बनाए,युवी-12 की ओर से कौशल सोनी ने ख़तरनाक गेन्दबाज़ी करते हुए 3 यजुष मिश्रा व सृजन जुनेजा ने क्रमशः 2-2 विकेट जबकि ऋषि कांत परोलिया ने 1 विकेट लिया ।
जवाबी पारी खेलते हुए युवी-12 सचिन तिवारी के आतिशी 53 रन व सृजन जुनेजा के 37 व गौरव कुशवाह के 25 रनों की मदद से 27.4 ओवरों मैं 155/5रन बनाकर मैंच को 5विकेट से जीतकर प्रतियोगिता मै तीसरा स्थान प्राप्त किया ,एस टी -10 की ओर से अक्षत मीना ने 3 जबकि शिवम् तिवारी व प्रतीक परोलिया ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किए ।
मैंच मै शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए अक्षत मीना को मैन ऑफ द मैंच चुना गया ।
आज का मैंच :– अंडर 14 ग़्रुप (फ़ाइनल मैंच) एम एस डी -7 विरुद्ध युवी -12 प्रातः 9 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles