भोपाल। राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में ‘खेलों इंडिया’ योजनांतर्गत चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आज चम्बल संभाग ने अंडर-14 बालक वर्ग के फुटबाॅल में फायनल मुकाबले में इंदौर को और अंडर-17 में नर्मदापुरम को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग अंडर-14 में सागर प्रथम, इंदौर द्वितीय तथा नर्मदापुरम संभाग तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में नर्मदापुरम ने इन्दौर को हराकर प्रथम स्थान बनाया। इस वर्ग में जबलपुर तृतीय स्थान पर रहा। आज ख्ेाले गए प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग के फायनल मैच में चंबल संभाग के रोहित ने लगातार दो गोल कर इंदौर को 2-1 से पराजित किया। इन्दौर की तरफ से एक मात्र गोल सागर ने किया। बालक वर्ग अंडर-17 में चम्बल संभाग ने नर्मदापुरम को संघर्षपूर्ण मुकाबले के टायब्रेकर में शून्य के मुकाबले तीन गोल से हराकर विजेता का गौरव हासिल किया।
बालिका वर्ग अंडर-14 के फायनल मैच में सागर संभाग ने इन्दौर को टायब्रेकर में 2-1 से शिकस्त दी और प्रथम स्थान अर्जित किया। इस वर्ग में नर्मदापुरम संभाग को तीसरा स्थान हासिल हुआ। अंडर-17 बालिका वर्ग के फायनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने इंदौर को टायब्रेकर में 3-2 से हराकर विजेता का खिताब जीता। इसी वर्ग में जबलपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। विजेता-उपविजेता टीमों को जिला ख्ेाल अधिकारी श्री ओ.पी. हारोड़, श्री जमील अहमद तथा फुटबाॅल प्रशिक्षक श्री जे.पी. सिंह द्वारा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। गुरूवार 29 दिसम्बर को टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में प्रातः 8.00 बजे से कबड्डी एवं व्हाॅलीबाल के मुकाबले खेले जाएंगे।