16.1 C
New Delhi
Tuesday, February 4, 2025

U-19 Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन बना कप्तान?

नई दिल्ली
 यूएई में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट चयन समिति ने 15 सदस्यीय की घोषणा की. अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी उदय सहारन संभालेंगे.

19 साल के उदय सहारन राजस्थान के रहने वाले हैं और वह पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए थे. चयनकर्ताओं ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए तीन खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग स्टैंडबाय के रूप में चुना है. वहीं चार खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर रहेंगे. रिजर्व प्लेयर्स स्क्वॉड के साथ यात्रा नहीं करेंगे.

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

एशिया कप की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 8 दिसंबर को अफगानिस्तान से होगा. फिर भारत 10 दिसंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. वहीं 12 दिसंबर को भारतीय टीम नेपाल का सामना करेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैम्पियन है और वह कुल आठ बार खिताब जीत चुकी है.

एशिया कप टूर्नामेंट अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा.आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप जनवरी-फरवरी के महीने में साउथ अफ्रीकी धरती पर खेला जानe है. आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles