28.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

UAE ने USA को किया रिप्लेस, एशियाई टीम ने मार ली बाजी, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आई है। USA की टीम से वनडे क्रिकेट का दर्जा छिन गया है। USA की वूमेन्स टीम से वनडे क्रिकेट का दर्जा छिनने का UAE की टीम को बड़ा फायदा हुआ है। अब UAE की टीम को वनडे क्रिकेट का दर्जा मिल गया है। UAE की टीम ने 2025-29 चक्र के लिए ICC वनडे दर्जा प्राप्त 16 महिला टीमों की लिस्ट में जगह बना ली है, जो 12 मई से प्रभावी होगी। इन 16 टीमों में पांच एसोसिएट सदस्य- थाईलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी यानी PNG और स्कॉटलैंड और UAE शामिल हैं।

थाईलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड ने अपना दर्जा बरकरार रखा है जबकि UAE ने USA को रिप्लेस किया है। थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने हाल ही में आयोजित वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जगह बनाकर अपना वनडे दर्जा सुनिश्चित किया, जबकि पीएनजी और नीदरलैंड ने अपनी T20I रैंकिंग के आधार पर अपना दर्जा बरकरार रखा है। पीएनजी T20I रैंकिंग में 13वें और नीदरलैंड 15वें स्थान पर हैं। थाईलैंड और स्कॉटलैंड T20I रैंकिंग में क्रमशः 11वें और 12वें स्थान पर हैं। सालाना रैंकिंग अपडेट के समय UAE ने T20I रैंकिंग में 16वें स्थान पर रहते हुए अगली सर्वोच्च रैंकिंग वाली एसोसिएट टीम के रूप में अपना वनडे दर्जा सुनिश्चित किया। वनडे दर्जा हासिल करने वाली टीमों को रैंकिंग हासिल करने या बनाए रखने के लिए तीन से चार साल की अवधि में कम से कम आठ वनडे मैच खेलने होते हैं।

पाकिस्तान में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज और थाईलैंड को हराकर 6 टीमों में से चौथा स्थान हासिल किया था, जबकि थाईलैंड अपने सभी पांच मैच हारकर सबसे निचले स्थान पर रहा था। पाकिस्तान और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया, जिसकी मेजबानी इस साल के अंत में भारत करेगा। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 299 रेटिंग पाइंट के साथ T20I रैंकिंग में पहले पायदान पर बरकरार है जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड (279 रेटिंग) की टीम है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया के 260 रेटिंग पाइंट हैं। USA की वूमेन्स टीम वर्तमान में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेल रही है। वहीं, UAE की टीम इस समय बैंकॉक में है। वह मेजबान थाईलैंड, हांगकांग और कुवैत के साथ T20I में सीरीज में हिस्सा ले रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles