14.1 C
New Delhi
Monday, February 24, 2025

इंटरप्रेस बैडमिंटन: उदिता वर्मा और प्रिया अग्रवाल फाइनल में

– संजू, शुभेंदु अश्विन, ईश्वर और एमएम खान अगले दौर में

– 29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024

भोपाल: उदिता वर्मा ने निधि सिंह को 21-12, 21-18 से तथा प्रिया अग्रवाल ने रिद्धि पालीवाल को 21-15, 21-19 से हराकर 29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता की वुमंस कैटेगरी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि मेंस में संजू सूर्यवंशी, शुभेंदु प्रताप, अश्विन सोलंकी, नीरज मिलन, ईश्वर सिंह और एमएम खान ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। ओपन कैटेगरी में जेफ जस्टिस, आर्यन उपाध्याय, आर्यन शर्मा और विश्वजीत सिंह सिकरवार सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।  तात्या टोपे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 150 से ज्यादा मीडिया संस्थान से जुडे प्लेयर भागीदारी कर रहे हैं। पहले दिन मेंस और वुमंस कैटेगरी के सिंगल मुकाबले खेले गए। शनिवार को डबल्स और मिक्सड डबल्स के अलावा सिंगल्स के अगले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन खेलमंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस दौरान रिलायंस के डीजीएम अनुपम जैन, स्पोर्ट्स डायरेक्टर रविकुमार गुप्ता, भोपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेंद्र सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर बालूसिंह यादव, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डी हमीदुल्लाखान मामू, बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर, एलएनसीटी के डायरेक्टर पंकज जैन, सीनियर क्रिकेटर राजीव सक्सेना, अस्सिटेंट डायरेक्टर विकास खराड़कर और सीईओ केके उपाध्याय, भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीनियर कामेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।

परिणाम एक नजर में

संजू सूर्यवंशी विवि प्रवेश जैन 21-16, 21-12, रामगोपाल विवि अजय यादव 21-1, 21-12, अजय मौर्य विवि विनय शुक्ला 21-14, 21-8, शुभेंदु प्रताप विवि केके गंगवार18-21, 21-14, 21-15, अश्विन सोलंकी विवि पीसी रजक21-12, 21-13, ईश्वर सिंह यदुवंशी विवि गुरू 21-18, 21-15, एमएम खान विवि आशीष नामदेव 21-18, 21-14, नीरज मिलन विवि कमलेश राठौर 21-19, 21-18, संजू सूर्यवंशी विवि रामगोपाल 21-9, 19-21, 21-19, शुभेंदु विवि अजय मौर्य 16-21, 21-15, 21-18, प्रिया अग्रवाल विवि सीमा सिंह 21-19, 21-12, रिदि्ध पालीवाल विवि निधि सिंह 21-12, 21-18.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles