भोपाल। मप्र जूडो अकादमी भोपाल की अंतिम यादव ने कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में देश को कांस्य पदक दिलाया। बहमास में बालिकाओं के -48 किग्रा भारवर्ग में अंतिम यादव ने कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में मेजबान देश की रसेल जैस्मीन को 2-0 से हराया। अपने पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड की खिलाड़ी बॉब्रास्का सियान के हाथ 11-0 से हारने के बाद अंतिम यादव ने रिपिचेज मुकाबले में वेल्स की रॉबिन्सन फाफियन मेयर को 10-0 से हराया। वे जूडो प्रशिक्षक कमला रावत और अर्जुन अवार्डी पूनम चौपड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त करतीं हैं।