भोपाल: रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही अंडर-12 लीग क्रिकेट का शुभारंभ आज रियाज इकबाल डीएसपी, भोपाल द्वारा किया गया। इससे पहले रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब के नन्हें खिलाडिय़ों ने डीसीपी साहब का स्वागत हाथ मिलाकर किया।
रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही अंडर- 12 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में रेलवे ग्राउंड पर वीएस क्रिकेट अकादमी और एसजीसीए के बीच खेला गया। जिसमें वीएस अकादमी ने 90 रनों से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीएस अकादमी ने 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जिसमें क्षितिज ने 67 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में एसजीसीए की टीम मात्र 107 रन पर आल आउट हो गई। उनकी ओर से अनुभव ने 49 रन बनाए। वीएस अकादमी के गेंदबाज आरुष ने 3 विकेट चटकाए। क्षितिज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर अमिताभ वर्मा द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया।