33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Under-12 MLA Trophy: अंकुर को हराकर अरेरा अकादमी बनी चैंपियन

भोपाल: गौतम नगर खेल मैदन पर वीएस क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-12 विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट अरेरा अकादमी की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उसने अंकुर अकादमी की टीम को 22 रन से शिकस्त दी।

अरेरा ने टास जीतकर निर्धारित 40 अोवर में 9 विकेट खोकर 234 रन बनाए। अरेरा के विराट शर्मा ने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। युवराज बुंदेला ने 45, केतन ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में सोहन और वत्सल ने दो-दो मोहक और और कबीर को एक-एक विकेट मिले। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाबी पारी में अंकुर अकादमी निर्धारित 40 ओवरों में छह विकेट खोकर 212 रन बना सकी। इरनवीर सिंह ने दो, रूद्राक्ष और केतन एक-एक विकेट लिए। मैन आफ द मैच विराट शर्मा बने।

युवराज बुंदेला को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। मैन आफ द सीरीज और बेस्ट विकेटकीपर मेधांश उईके, बेस्ट बालर वंश बाथम, बेस्ट फील्डर अर्जुन रहे। पुरस्कार वितरण खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा किया गया। संचालन पंकज कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर अरेरा एवं अंकुर के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश चैनानी और ज्योतिप्रकाश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles