भोपाल। भोपाल के लड़के अंडर-14 स्टेट लेवल फुटबॉल में चैंपियन बने हैं। इस के साथ ही उन्होंने नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भोपाल ने गुरुवार को टाईब्रेकर में बालाघाट को 5-4 के अंतर से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। खंडवा में खेली गई इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। ऐसे में विजेता का फैसला टाईब्रेकर से हुआ। इसमें भोपाल के खिलाड़ियों ने सभी मौकों पर गोल दागे। जबकि विपक्षी टीम चार दफा ही गोल कर सकी। टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर आदित्य गहलोत पांच में से एक शाट का बचाव करते हुए रोकते हुए भोपाल को जीत दिला दी। भोपाल के लिए ऐश्वर्य, अभिनव, अंगद, उर्जित और पीयूष ने गोल किए। इससे पहले निर्धारित समय में भोपाल के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। मुकाबले के पहले ही हॉफ में पीयूष पटेल ने दनदनाता हुआ गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लंबे समय तक भोपाल बढ़त के साथ ही खेलता रहा। लेकिन इस बढ़त को आखिर तक बरकरार नहीं रख सका। मैच के दूसरे हॉफ में बालाघाट के खिलाड़ी ने गोलकरते हुए स्कोर बराबर कर दिया। भोपाल की टीम शकील इब्राहिम के मार्गदर्शन में उतरी थी।