भोपाल। नीरज सिंह (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद ध्रुव माणिकचंद (65) के बल्ले से निकले अर्धशतक से अरेरा क्रिकेट क्लब ने नेटलिंक-बीएसएनएल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में एनसीसीसी ब्लू को पांच विकेट से पराजित कर दिया। मंडीदीप स्थित मैदान पर सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसीसी ब्लू की टीम ने 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए।
उसकी ओर से मीत त्रिपाठी और रितिक सोलंकी ने 27-27 रन की पारियां खेली। गेंदबाजी में नीरज के अलावा आयुष और पुष्पेंद्र को दो-दो विकेट मिले। 143 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरेरा क्रिकेट क्लब ने 37वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। वेदांत ने 22 रन का निजी स्कोर बनाया। प्रियांशु शाह को चार विकेट मिले। नीरज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें जवाहर केपी ने ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर सतीश कुमार कि्केटर एवं चीफ ट्रेनर क्रासफिट ने अतिथियों का स्वागत किया।