भोपाल। क्रॉस फिट एवं नेटलिंक द्वारा आयोजित प्रथम दिलीप बिल्डकॉन एवं नेटलिंक कप में आज शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में मयंक क्रिकेट अकादमी ने सेंट माइकल को 82 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार 14 अप्रैल को मयंक और अंकुर के बीच खिताबी मुकाबला नेटलिंक के मण्डीदीप ग्राउण्ड पर खेला जायेगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुये मयंक क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में कुल 134 रन बनाऐ उनकी ओर से क्रिश मल्होत्रा ने 32 रन, अरूण मीणा ने 23 रन और धीरज ने 19 रन बनाऐ। सेंट माइकल की ओर से मो. कासीम ने 4 और अभिषेक विश्वकर्मा ने 2 सफलताये हासिल की। इसके अलावा श्रेयांश, अभिषेक धाकड़ और पियूष शर्मा ने 1-1 विकेट लिये। जबाव में सेंट माइकल की टीम 26.3 ओवर में मात्र 52 रनो पर पवेलियन लौट गयी। उनकी ओर से पियूष शर्मा, सलमान अंसारी ने 11-11 रन बनाये। इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। मयंक की ओर से हर्षित परसाई और शिवांश ने 3-3 विकेट लिये जबकि अरूण मीणा ने 2 विकेट लिये और 2 बल्लेबाज रन आउट हुये। आज के मैच के विशेष अतिथि म.प्र. क्रिकेट अकादमी के सिलेक्टर फरीद खान रहे। अरूण मीणा (23 रन और 2 विकेट) आईसेक्ट मैन ऑफ द मैच चुने गये। उन्हें हर्षिल पोंडा एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेड रोज स्कूल, नेटलिंक की सोनल श्रीवास्तव और क्रिकेटर प्रीति यादव (मयंक क्रिकेट अकादमी की कोच) ने पुरस्कृत किया।