नई दिल्ली। विश्व फुटबाल संस्था फीफा ने सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए आज आगामी अंडर-17 विश्व कप के भारत के ग्रुप चरण के मैचों को मुंबई के बजाय दिल्ली में कराने का फैसला किया। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) पहले चाहता था कि मुंबई भारतीय मैचों की मेजबानी करे लेकिन बाद में उसने खेल मंत्रालय के दबाव में फीफा से मैचों को नयी दिल्ली में करवाने का आग्रह किया। सरकार का मानना है कि घरेलू टीमों के मैचों का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में करवाना उचित होगा।
टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति ने बयान में कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप के भारतीय मैचों का आयोजन नई दिल्ली में करवाने के अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के आग्रह तथा स्थानीय आयोजन समिति और स्थानीय सरकार के बीच सदभावपूर्ण बातचीत के बाद फीफा मैच कार्यक्रम में सुधार करने पर तैयार हो गया है।
भारतीय टीम ग्रुप-ए में है और नये कार्यक्रम के अनुसार इस ग्रुप के मैच अब नयी दिल्ली में होंगे जबकि ग्रुप बी के मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे। नॉकआउट चरण के मैचों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।