31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

अंडर 19 विश्वकप का आगाज शनिवार से,भारतीय टीम पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी

नई दिल्ली,आईसीसी अंडर 19 विश्वकप का आगाज शनिवार से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हो रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कुल 15 टीमें इस टर्नामेंट में भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ी अपने-अपने देशों की मुख्य टीमों में शामिल होते हैं। विराट कोहली से लेकर स्टीव स्मिथ तक आधुनिक दौर के महान क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल लेवल पर पहले सबक इसी टूर्नामेंट से लिये थे। पिछले कुछ अर्से में काफी अहम हो चुके इस टूर्नामेंट ने ही उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन बनाया।टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले से होगा जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टक्कर गत चैम्पियन वेस्टइंडीज से होगी। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। इस टूर्नामेंट का कद इस कदर बढ गया है कि भारतीय अंडर 19 टीम के कोच और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का भी कहना है कि वे अपने दौर में इसका हिस्सा बनना चाहते।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles