14.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

श्रीलंका से छिना अंडर-19 वर्ल्ड कप, ICC ने 11 दिन में दिया दूसरा झटका

नई दिल्ली

श्रीलंका से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छिन गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अब इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में करेगा। श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी बोर्ड ने यह निर्णय किया है। बता दें कि श्रीलंका को 11 दिनों के अंदर दूसरा 440 वोल्ट का झटका लगा है। आईसीसी ने इससे पहले 10 नवंबर को सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की सदस्यता निलंबित कर दी थी।

आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुई मीटिंग में श्रीलंका से होस्टिंग राइट छीनने का फैसला किया और निलंबन की शर्तों की पुष्टि की। हालांकि, एसएलसी का पक्ष सुनने के बाद आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लिया कि श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी दोनों प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रख सकता है। एसएलसी को दी जाने वाली फंडिंग आईसीसी द्वारा नियंत्रित की जाएगी।अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल 13 जनवरी से 4 फरवरी तक होना था। टूर्नामेंट के साउथ साउथ शिफ्ट होने के चलते शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। टू्र्नामेंट में 16 टीमें अपनी किस्मत आजमाएंगी। भारत मौजूदा चैंपियन है।

गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम के वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक के बाद क्रिकेट बोर्ड को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इसमें सरकार और विपक्ष दोनों ने पूरा समर्थन किया था। वहीं, आईसीसी ने बयान जारी कर कहा था, ''इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ने आईसीसी में श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी।''

आईसीसी ने आगे कहा, ''बोर्ड ने तय किया कि श्रीलंका क्रिकेट बतौर सदस्य अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेषकर अपने क्रिकेट मामलों को स्वायत्त रूप से संभालने की जरूरत में और यह सुनिश्चित करने में कि श्रीलंका में क्रिकेट के संचालन, नियामक और प्रबंधन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो। आईसीसी बोर्ड द्वारा निलंबन की शर्तों पर आने वाले समय पर फैसला किया जाएगा।''

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles