भोपाल। युवाओं में देश भक्ति का जस्बा जगाने के लिए सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना का क्रियान्वयन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। योजनान्तर्गत 69 सदस्यीय बालिकाआंे का दल देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला के लिए आज टी.टी. नगर स्टेडियम से रवाना हुआ। संयुक्त संचालक खेल डाॅं. विनोद प्रधान ने दल प्रभारी सुश्री कल्पना भण्डारी (जिला प्रशिक्षक राजगढ़) को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जो सीमा पर फहराया जाएगा। टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित ध्यानचंद हाॅल में बालिकाओं को संबोधित करते हुए डाॅं. विनोद प्रधान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं का भ्रमण कराने के लिए चलाई जा रही ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना शासन की अभिनव योजना है जिसके माध्यम से जहां युवाओं को देश की सुरक्षा में लगे जवानों के जस्बे और उनकी कार्यप्रणाली जानने का अवसर मिलता है वहीं राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने बालिकाओं को अनुशासन में रहकर अनुभव यात्रा करने की सलाह देते हुए उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। योजना प्रभारी एवं जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हारोड़ ने बताया कि दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से अनुभव यात्रा पर जाने वाले दल में रायसेन, राजगढ़, विदिशा, श्योपुर और शिवपुरी की बेटियां शामिल हैं। यह दल 25 मार्च, 2017 को वापस भोपाल लौटेगा। गौरतलब है कि 10 जून, 2013 को प्रारंभ ‘‘ माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत अभी तक साढे़ पांच हजार से अधिक युवाओं को अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है और यात्रा का यह क्रम जारी है।