भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी एकता यादव और शैला चाल्स जर्मनी और डेनमार्क में अपना जौहर दिखाएंगी। इन दोनों सेलरों का चयन भारतीय दल में हुआ है। यह दल जर्मनी में 19 से 25 जून तक कील वीक रेगाटा, 23 जुलाई से 4 अगस्त तक यूरोपियन चैम्पियन और 5 से 13 अगस्त तक डेनमार्क में आयोजित अर्थस सेलिंग वीक में हिस्सा लेगा। यह दोनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इटली के गरड़ा में 28 जून से 20 जुलाई तक प्रशिक्षण हासिल करेंगी।