वाराणसी: यूपी कॉलेज साई सेंटर के तीन खिलाड़ियों की बदौलत यूपी की बास्केटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में गार्ड पोजीशन खिलाड़ी राज सिंह ने सर्वाधिक 19 अंक, सेंटर पोजीशन खिलाड़ी सुमित सिंह 11 और प्रणव सिंह 10 अंक हासिल किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के फाइनल में उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने राजस्थान को 67-58 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ियों यूपी कॉलेज साई सेंटर के राज सिंह, प्रणव सिंह और सुमित कुमार सिंह ने वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया।
टीम ने प्रतियोगिता में सभी टीमों को एकतरफा और बड़े अंतर से हराया। तीनों खिलाड़ी उदय प्रताप कॉलेज के भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल छात्रावास में रहकर बास्केटबॉल कोर्ट पर अभ्यास करते हैं। सुमित कुमार सिंह, प्रणव सिंह संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में पढ़ते हैं। जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने बताया कि राज मूलरूप से चंदौली के निवासी हैं जबकि सुमित बलिया और प्रणव सिंह वाराणसी के निवासी हैं। चेतनारायण सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, शुभांशु द्विवेदी, कार्तिक ने बधाई दी है।
महिला बास्केटबॉल टीम को फाइनल
तमिलनाडु के अरंथंगी में अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे महिला बास्केटबॉल टीम को फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोच एके सिंह ने बताया कि लीग मैचों में पूर्वोत्तर रेलवे ने केरल पुलिस और एसआरएम विश्वविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने चेन्नई की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम को केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से हार मिली।
मंडल टीम का चयन ट्रायल
खेल विभाग और तैराकी संघ की ओर से प्रादेशिक तैराकी 23 से 25 मई तक बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। वाराणसी की तैराकी टीम का चयन ट्रायल बृहस्पतिवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। 125 में 17 खिलाड़ियों ने दूसरे चक्र यानी मंडल के लिए क्वालिफाई किया। 16 मई को सिगरा में मंडल टीम का चयन ट्रायल होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएसओ विमला सिंह ने बताया कि एक खिलाड़ी पांच इवेंट में खेल सकते हैं। फ्री स्टाइल 50, 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और ब्रेस्ट स्ट्रोक 50, 100 और 200 मीटर, व्यक्तिगत 200 और 400, फ्री स्टाइल 4 गुणा 400 और 4 गुणा 200, मेडले रिले 4 गुणा 100 की स्पर्धा होगी।
सौरभ ने जीता रजत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश की कुश्ती टीम बालक-बालिका दोनों वर्ग में उपविजेता रही। बालक वर्ग में वाराणसी के सौरभ यादव ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर 80 किलो भारवर्ग में रजत पदक जीता। सौरभ नैपुरा अखाड़े में कोच संजय बाबा की देखरेख में अभ्यास करते हैं। सौरभ ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं की परीक्षा महामना इंटर कॉलेज बच्छाव से पास की है। कोच राम सजन यादव, गोविंद यादव, अशोक यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, अंकित शामिल हुए।
सचिव बने राजेश
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) खेल संघ के तहत संचालित बास्केटबॉल एकेडमी का सचिव राजेश कुमार को मनोनीत किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजेश कुमार बरेका में जनसंपर्क अधिकारी हैं। बताया कि खेलों को अपनाकर ही निरोग रहा जा सकता है। युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
प्रशिक्षण चार मैदानों पर दिया जाएगा
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से ग्रीष्मकालीन खेल शिविर बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। 9 खेलों का प्रशिक्षण चार मैदानों पर दिया जाएगा। क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. बीसी कापरी ने बताया कि शिविर 15 मई से 15 जून तक लगेगा। अंडर-14 के खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के कोच प्रशिक्षण देंगे। भारोत्तोलन और कुश्ती का प्रशिक्षण ब्रोचा मैदान के शिवाजी हॉल, तैराकी नवीन छात्रावास के पास स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन का शिविर डॉ. विभुति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स और क्रिकेट का प्रशिक्षण एंफीथियेटर मैदान में दिया जाएगा।
टीम लखनऊ रवाना
प्रादेशिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने कशी की टीम कैंट स्टेशन से लखनऊ रवाना हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोच उमेश केशरी ने बताया कि चौथी प्रादेशिक प्रतियोगिता मॉडर्न एकेडमी परिसर में खेली जाएगी। जो कि 16 से 18 मई तक खेली जाएगी। वाराणसी ताइक्वांडो के संयोजक अरशद रजा, सौरभ जयसवाल, कोच शशांक श्रीवास्तव और अमन वर्मा ने बधाई दी है।
रजत जीतकर लौटी कपसेठी के श्रीरामपुर
मलयेशिया में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में में रजत जीतकर लौटी कपसेठी के श्रीरामपुर निवासी खुशी सिंह सिंह का स्वागत बाबतपुर से गांव तक हुआ। लोगों ने आवास पर मिठाई खिलाकर खुशी जताई। 21वीं अंतरराष्ट्रीय ओपेन कराटे के 64 किलो भारवर्ग में खुशी ने रजत जीता। 18 अप्रैल को जयपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुशी ने बताया कि वह रोज चार घंटे अभ्यास करती थीं। वह 15 मई को मलयेशिया रवाना हुई थीं। 18 मई को प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। खुशी के प्रदर्शन पर पिता तेज बहादुर सिंह, कोच जयप्रकाश और वसीम ने खुशी जताई।
खिलाड़ी शेख जीशान को सम्मानित
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतकर कर लौटे लालपुर छात्रावास के खिलाड़ी शेख जीशान को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया गया। 17 साल के जीशान ने ट्रिपल जंप में 15.66 की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीशान ने पदक भाई को समर्पित किया। कहा कि भाई प्रयागराज विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग में शोध छात्र हैं। वह वजिफा से हर माह पैसे भेजते हैं। उनकी मदद से ही वे खेल में आगे बढ़ रहे हैं। यह रिकॉर्ड केरल के सिलवा प्रभु ने 2022 फरवरी में बनाया था। मंजूर आलम मौजूद रहे।
कुंगफू में जीता स्वर्ण
कुंगफू प्रतियोगिता में वाराणसी के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। 10 से 11 मई तक प्रादेशिक अंतर स्कूल कुंगफू प्रतियोगिता गोरखपुर में खेली गई। वाराणसी के आशीष और शिवम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 59 किलो भारवर्ग में शिवम कुमार और 51 किलो भारवर्ग में आशीष कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस जीत के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
4 विकेट लेकर टीम को जिताया
बीएचयू के रुईया मैदान पर महामना स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गई। उद्घाटन मैच में शुभम (59 रन और चार विकेट) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वाराणसी इग्नाइटर ने राइजिंग क्लब को 114 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर राइजिंग क्लब ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी कर इग्नाइटर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। शुभम ने 34 गेंद खेलकर 11 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। गेंदबाजी में राइजिंग क्लब की ओर से आयुषमान, प्रिंस और, मनीष ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग क्लब की पूरी टीम 15 ओवर में 58 रन पर सिमट गई। इग्नाइटर की ओर से सुरेंद्र ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट, उमेश ने तीन विकेट लिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह मैच भारत तिब्बत समन्वय संघ और महिला वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हुआ। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट (कैलाश मानसरोवर मुक्ति साधना कप) का उद्घाटन मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने किया। स्वागत संस्था के राष्ट्रीय संयोजक (क्रीड़ा प्रभाग) राजीव कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र के नागेंद्रजी, डॉ. केदार नाथ सिंह, सारनाथ केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा, प्रो. आरएन चौरसिया, डॉ. एके सिंह, गोविंद मिश्र, प्रो. राजेश मौजूद रहे।