नई दिल्ली। भारत के स्टार युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने न्यूयॉर्क यूएस ओपन टेनिस टूनार्मेंट की जीत से शुरूआत की है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने- अपने जोड़ीदारों के साथ महिला और पुरूष युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। महिला युगल के पहले दौर में सानिया ने अपनी जोड़ीदार चीन की पेंग शुआई के साथ अच्छी शुरूआत करते हुए लगातार सेटों में जीत दर्ज की।
भारतीय-चीनी जोड़ी ने क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच और डोना वेकिच की जोड़ी को लगभग एकतरफा अंदाज़ में 6-4,6-1 से महज 55 मिनट में हराया। सानिया-शुआई ने मैच में एक एस लगाया और तीन डबल फाल्ट किए। उन्होंने आठ में से चार बार विपक्षी खिलाड़ियों की सर्विस भी ब्रेक की और कुल 59 अंक जीते। जबकि विपक्षी जोड़ी चार मौकों में से केवल एक बार ही चौथी सीड जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर पायीं। बता दें कि दूसरे दौर के मुकाबले में सानिया- शुआई का मुकाबला स्लोवाकिया की मैग्दालेना रिबारीकोवा और जाना सेपेलोवा की जोड़ी से होगा।