13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

US OPEN 2019 : रोजर फेडरर-नोवाक जोकोविक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

न्यूयॉर्क। वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के राउंड ऑफ-16 में पहुंच गए हैं। पहले दो राउंड के मैचों में पहला सेट हारने के बाद फेडरर ने तीसरे राउंड में शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के डेनियल इवांस को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-1 से पराजित किया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला केवल एक घंटे और 20 मिनट तक चला। इस मैच में वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने बेसलाइन से बेहतरीन खेल दिखाया और 48 विनर दागे जिसमें 10 एस शामिल हैं। इसके अलावा, फेडरर ने पहले सर्व पर 80 प्रतिशत और दूसरे सर्व पर 70 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्री-क्वार्टर फाइनल में पांच बार के विजेता का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा।
एक अन्य एकल वर्ग के मैच में जोकोविक ने अमेरिका के डेनिस कुडला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। राउंड ऑफ-16 में जोकोविक का सामना वर्ल्ड नंबर-23 स्टान वावरिंका से होगा। वावरिंका ने 2016 में अमेरिका ओपन का खिताब जीता था।
शरण-नीस की जोड़ी अमेरिकी ओपन के पहले दौर में बाहर
भारत के दिविज शरण और मोनाको के हुगो नीस की जोड़ी यहां अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में रोबर्ट कारबालेस बाएना और फेडरिको डेलबोनिस की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई। शरण-नीस की जोड़ी को शीर्ष 100 के बाहर की रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की जोड़ी से 4-6 4-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। शरण और नीस को 72 मिनट तक चले मुकाबले में कोई ब्रेक प्वॉइंट नहीं मिला, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने दोनों सेट में एक एक बार ब्रेक किया और अगले दौर में प्रवेश किया।
इस सत्र में यह दूसरी बार है, जब शरण किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हुए हों, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी चरण में हार मिली थी। इस नतीजे का मतलब है कि जब सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम के खत्म होने के बाद नयी रैंकिंग जारी होगी तो वे 48 स्थान नीचे खिसक जायेंगे।
रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस देंगे चुनौती
वर्ष 2018 में विम्बलडन के क्वॉर्टरफाइनल तक पहुंचना उनका मेजर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा। रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस भी अपने जोड़ीदारों के साथ पुरूष युगल ड्रॉ में चुनौती पेश करेंगे। बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव का सामना फ्रांस के पिएरे हुगेस हर्बर्ट और निकोलस महूत की चौथी वरीय जोड़ी से होगा। पेस अर्जेंटीना के जोड़ीदार गुलीरेमो दुर्रान के साथ अपने अभियान की शुरूआत सर्बिया के मिमोमीर केसमानोविच और नार्वे के कैस्पर रूड की जोड़ी के खिलाफ करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles