न्यूयॉर्क। अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में लातविया की अनस्तासिया सेवस्तोवा को 6-3, 6-0 से हराया। सेरेना 31वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचीं। यूएस ओपन में यह उनका 9वां फाइनल होगा। खिताब के लिए सेरेना अब जापान की नाओमी ओसाका से खेलेंगी।
ओसाका ने अंतिम 4 के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-2, 6-4 से हराया। ओसाका यूएस ओपन में एकल मुकाबलों के फाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।
सेरेना छह बार बन चुकी हैं चैंपियन: सेरेना अगर फाइनल जीत गईं तो मां बनने के बाद यूएस ओपन जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले मार्गरेट कोर्ट, इवोन गूलागोंग और किम क्लिस्टर्स ने ऐसा कर चुकी हैं। सेरेना ने पिछली बार 2014 में यूएस ओपन का फाइनल अपने नाम किया था। उनके नाम अब तक कुल छह खिताब है। सेरेना ओपन एरा (1968 से) में क्रिस एवर्ट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (छह) बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली खिलाड़ी हैं।
सेरेना ने कहा- रफ्तार और वॉली ठीक करने पर ध्यान रही: जीत के बाद सेरेना ने कहा, “यह जीत बेहद खास है। पिछले साल इस समय मैं अपने बच्चे को जन्म देने के लिए हॉस्पिटल में थी। इस बार कोर्ट पर हूं। इस खेल से मुझे प्यार है, इसलिए मैंने हमेशा खुद को खड़ा किया। अब अपनी रफ्तार को बढ़ाने और वॉली ठीक करने पर ध्यान दे रही हूं।”