22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भोपाल इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज में उत्कल और निखिल की दावेदारी

भोपाल। मध्यप्रदेश शतरंज संघ एवं खेल-युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एकेडमी ऑफ़ चैस एजूकेशन भोपाल द्वारा आयोजित एवं वर्ल्ड चेस फेडरेशन (फीडे) तथा अखिल भारतीय शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त ‘‘भोपाल अन्तर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट 2018’’ में आज खेले जा रहें

पांचवे चक्र में श्याम निखिल ने अरमेनिया के तीसरी वरियता प्राप्त ग्रेंड मास्टर मोव्सज़िज़ियन करेन को पराजित कर अपनें इरादे स्पष्ट कर दियें थे वही उडीसा के उत्कल रंजन साहु ने पांचवे चक्र में ईजिप्ट के एल्गाबरी मोहसेन को पराजित किया था। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के अनुज श्रीवात्री एवं आयुष शर्मा से अभी भी अच्छे प्रदर्षन की उम्मीद कायम।

छठवें चक्र में समाचार लिखे जाने तक टेबल नं 0 2 पर शुरूआत से ही अपने दमदार प्रदर्शन से संयुक्त रूप से प्रथम चल रहें आठवी वरियता प्राप्त रेलवे के इंटरनेशनल मास्टर श्यामनखिल पी ने तमिलनाडू के इंटर नॅशनल मास्टर नितिन एस. से ड्रा कर खिताबी दावेदारी और भी मजबूत की वही उडीसा के उत्कल रंजन साहु एवं रूस के ग्रेंड मास्टर देविताकिन आंद्रेई ने भी टेबल नं0 1 पर ड्रा खेल कर संयुक्त रूप से अपनी दावेदारी पेश की

 

पांचवे चक्र के उलटफेर के परिणामः-
1. टेबल नं0 1 पर दूसरी वरियता प्राप्त वियतनाम के ग्रेंड मास्टर त्रान तुआन मिन्ह को हम वतन नवी वरियता प्राप्त इंटर नेशनल मास्टर गुयेन वन हुयी ने ड्रा पर रोका।
2. टेबल नं0 4 पर तमिलनाडु के इंटरनेशनल मास्टर विग्नेष एन.आर. एवं वियतनाम के त्रान मिन्ह थांग के बीच खेले गये मुकाबले मे परिणाम नही निकल सका अंततः ड्रा रहा।
3. टेबल नं0 5 पर रेलवे के ग्रैंड मास्टर आर.आर. लक्ष्मण को तमिलनाडु के इंटरनेशनल मास्टर नितिन एस. ने ड्रा कर आगे बढ़ने से रोका
4. टेबल नं0 6 पर उडीसा के उत्तकल रंजन साहु ने इजिप्ट के इंटर नेशनल मास्टर एल्गाबरी मोहसेन को रोमांचक मुकाबले में धरासायी किया ।
5. टेबल नं0 8 पर मध्यप्रदेश के फीडे मास्टर अनुज श्रीवात्री ने तमिलनाडु के दिनेश कुमार जगनाथन को पराजित कर प्रतियोगिता में पुनः वापसी की।
6. टेबल नं0 9 पर तमिलनाडु की सरन्या वाय ने इजिप्ट के इंटर नेशनल मास्टर सरवत वला को ड्रा पर रोका।
7. टेबल नं0 17 पर मध्यप्रदेश की वुमन केनडिडेट मास्टर नित्यता जैन ने स्लोवाकिया के ग्रैंड मास्टर मानिक मिकुलस को ड्रा पर रोका।

 

कुल 12 डिजिटल चेस बोर्डस पर खेले जा रहेे टेबल नं 1 से 12 तक के अंतराष्ट्रीय मुकाबलो का सीधा प्रसारण FOLLOCHESS.COM एवं MPCHESS64.COM पर किया जा रहा है जिससे सभी शतरंज प्रेमी देश विदेश मे घर बैठे शतरंज की रोमांचक दावत का लुत्फ उठा रहें हैं वही खिलाडीयों एवं पालको के लिये की गई आवास एवं खान-पान की व्यवस्था को भी सभी बाहर से आये लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है।

आज छठवे चक्र के पूर्व मध्यप्रदेश के उभरते हुये उत्कृष्ट खिलाड़ीयों को उनके द्वारा बीते वर्ष में किये गये शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के आधार पर मंच से विषेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मानित खिलाड़ी:-
1. माधवेन्द प्रताप शर्मा (नेशनल चैम्पियन 2018 5 वर्ष आयु बालक वर्ग)
2. ईषान सिंह खनुजा (कांस्य पदक विजेता नेशनल स्कूल 7 वर्ष आयु बालक वर्ग एवं अलबेनिया में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व )
3. लक्षेष मोहन गुप्ता (रजत पदक विजेता नेषनल 7 वर्ष आयु बालक वर्ग एवं स्पेन में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व)
4. अंकित गजवा (फीडे मास्टर टाईटल प्राप्त किया)
5. अंषुल सक्सेना (स्पेन में खेली गई 3 ओपन अंतराष्ट्रीय प्रतियेागिताओं मे 2 बार रजत एवं 1 बार कांस्य पदक विजेता)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles