एडीजी दूरसंचार श्री उपेन्द्र जैन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
भोपाल। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 28वीं आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप-2018 के अंतर्गत आज खेले गए डबल ट्रैप मुकाबलों में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोने पर निशाना लगाया। डबल ट्रैप इवेन्ट में विभिन्न प्रांतो के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य सहित नौ पदक अर्जित किए। पदक विजेता खिलाड़ियों को एडीजी दूरसंचार श्री उपेन्द्र जैन ने मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
चैम्पियनशिप की पुरूष व्यक्तिगत स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मनोज कुमार शर्मा ने स्वर्ण, गुजरात के ईश्वर सिंह ने रजत और राजस्थान के खिलाड़ी सैय्यद साद अली ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह डबल ट्रैप की जूनियर पुरूष की व्यक्तिगत स्पर्धा में पंजाब के शूटर केशव चैहान ने स्वर्ण, जसकीरत सोढ़ी ने रजत और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सिद्धार्थ शर्मा ने कांस्य पदक अर्जित किया।
चैम्पियनशिप की जूनियर महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की खिलाड़ी किरण ने स्वर्ण पदक जीता। डबल ट्रैप पुरूष वेट्र्रन व्यक्तिगत मुकाबले में उत्तर प्रदेश के अकबर अली ने स्वर्ण और राजस्थान के शूटर मोहम्मद अहमद खान ने रजत पदक अर्जित किया।
शूटिंग में देश का परचम फहरा रहे हैं सेरेमनी के मुख्य अतिथि एडीजी उपेन्द्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी के अथक प्रयासों का परिणाम है कि मध्य प्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी स्थापित हुई है जिसके माध्यम से खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का परचम फहरा रहे हैं । उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डाँ. विनोद प्रधान, मध्य प्रदेश राज्य शुटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार श्री मनशेर सिंह, रायफल की तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक सुमा सुरूर आदि मौजूद रहे।