भोपाल। वी अकादमी ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में रेलवे यूथ को 3 रनों से हराकर प्रथम अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। एमवीएम मैदान पर वी अकादमी ने 96 रन बनाए। लोकेश ने 27, रनवीर ने 22 और राजवीर सिंह ने 15 रनों की पारी खेली। जवाब में रेलवे 22 ओवर में 93 रनों तक पहुंच पाई।