भोपाल: वैभव चांदेकर क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रायसेन और भोपाल की पुलिस की टीमों ने अपने-अपने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
साइबर मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाए जिसमें महेंद्र ने 51 रनों की पारी खेली।रायसेन की तरफ से अमित भार्गव ने चार विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायसेन पुलिस की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। हेमंत शाक्य ने 40 और नरेंद्र ने 52 रनों की पारी खेली। साइबर मुख्यालय की तरफ से भागवत ने एकमात्र विकेट लिया। अमित भार्गव को शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में मध्य प्रदेश पुलिस ने
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। भोपाल पुलिस ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट होकर 174 रन बनाए जिसमें सर्वेश ने 94 एवं अभी ने 33 रनों की पारी खेली। एमपीपी की तरफ से अभिषेक,मयंक और महेंद्र ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीपी की टीम 19 ओवरों में 121 रन बनाकर अलाउट हो गई। भोपाल पुलिस की ओर से विवेक पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके । सर्वेश को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल द्वारा दोनों मेंचो के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया गया ।