भोपाल। द्वितीय स्व. वैभव चांदेकर स्मृति विभागीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज जबलपुर पुलिस ने बीएमसी वॉटर को 5 विकेट से जबकि ग्वालियर पुलिस ने बीयू को 2 विकेट से हराया।
नेहरू नगर पुलिस लाइन मैदान पर चल रहे द्वितीय स्व. वैभव चांदेकर स्मृति विभागीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के एक रोमांचक लीग मुकाबले में जबलपुर पुलिस ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शन करते हुए बीएमसी वॉटर को 5 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीएमसी वॉटर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए जिसमे रिज़वान खान ने 42 रन (26 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) की नाबाद पारी खेली जबकि प्रशांत सिंह 25 रन और फराज़ फरहान 18 रन का योगदान दिया। जबलपुर पुलिस की तरफ से गेंदबाज़ी में कप्तान राहुल सबसे सफल रहे जिन्होंने 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि निर्भय परोचे और अस्लम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए। जवाबी पारी खेलने उतरी जबलपुर पुलिस की शुरुआत आक्रामक रही।
नीरज डहरिया और कप्तान राहुल ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। नीरज ने 28 गेंदों में 45 रन बनाए जबकि राहुल ने 33 गेंदों पर 51 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अभय 18 रन)और मयंक धांका 11 रन ने धैर्य और समझदारी से खेलते हुए टीम को 17.3 ओवर में 160 रन तक पहुंचाया और जबलपुर पुलिस को 5 विकेट से जीत दिला दी। बीएमसी वाटर की ओर से गेंदबाज़ी में अस्लम ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि समी हुसैन और रिज़वान खान को 1-1 सफलता मिली। मेन ऑफ़ द मैच कप्तान राहुल को दोहरे प्रदर्शन के लिए चुना गया।
वही एक अन्य मैच मे ग्वालियर पुलिस ने रोमांचक मुकाबले में बीयू को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीयु की टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें विकास ने 30 रन, अशिम शुक्ला ने 17 रन और प्रशांत झा ने 17 रन का योगदान दिया। ग्वालियर पुलिस की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए प्रमोद ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट, हिमांशु तिवारी ने 2 विकेट लिए जबकि राहुल शर्मा, राघवेंद्र सिंह, हिमांशु वर्मा ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर पुलिस की टीम ने अभिनव शर्मा ने 33 रन (29 गेंद, 5 चौके), सुमित 23 रन और विकास के 11 रन, निकी 9 रन नाबाद और धर्मेंद्र सिकरवार 4 रन नाबाद ने टीम को 19.4 ओवर में टीम को जीत दिलाई। इस मैच मे मेन ऑफ़ द मैच अनिकेत कुलकर्णी को चुना गया।