भोपाल: वैभव चांदेकर स्मृति नाइट टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता विभागीय/कॉर्पोरेट में आज एसटीएफ ने रेडियो पुलिस को और भोपाल पुलिस ने एमपीईबी को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। भोपाल पुलिस की ओर से बिट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाएं उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज पहला मैच एस टी एफ और रेडियो पुलिस के बीच खेला गया जिसमें एस टी एफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एस टी एफ ने निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन 7 विकेट खोकर बनाएं। दीपक ने 41 एवं सतीश ने 30 रनों की पारी खेली।रेडियो पुलिस की ओर से योगेन्द्र मेवाडा ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडियो पुलिस की टीम ने 18.4 ओवरों 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। योगेन्द्र ने 38 और सौरभ ने 35 रनों की पारी खेली।वही एस टी एफ की ओर से मुश्ताक अली ने 3 व दीपक मंडी ने 2 विकेट झटके। मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए दीपक मंडी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
दूसरा मैच भोपाल पुलिस और एम पी ई बी के बीच खेला गया जिसमें एम पी ई बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एम पी ई बी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाये जिसमें रॉबिन मसीह ने 46 और अनुपम गुप्ता ने 24 रनों की पारी खेली। भोपाल पुलिस की तरफ से सुनील और रियाज सर ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल पुलिस की टीम 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। भोपाल पुलिस की तरफ से बिट्टू ने सर्वाधिक 67 रन और भीम ने 42 रनों की पारी खोली। बिट्टू की शानदार पारी पर उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।एसपी दिलीप तोमर द्वारा दोनों मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विजेताओं को दिए गए।