31 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

वनवासी खेल प्रतियोगिताः मॉर्डन खो-खो में देवगिरी ने जीता खिताब

भोपाल। 20वीं वनवासी खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर बॉयज की तीरंदाजी स्पर्धा व खो-खो का फायनल संपन्न हुआ। जिसमें सीनियर बॉयज 50 मीटर में प्रथम विजेता विजेश बामनिया राजस्थान, द्वितीय विजेता मारी सुब्बाराव आंध्रप्रदेश, वहीं तृतीय विजेता का खिताब पूर्वी उत्तरप्रदेश के शांतेश्वर ने जीता। इसी तरह 30 मीटर में प्रथम विजेता राजस्थान के विजेश बामानिया, द्वितीय विजेता आंध्रप्रदेश के मारी सुब्बाराव, तृतीय असम के राजीब बासुमात्रे ने स्थान प्राप्त किया। ऑवर ऑल में प्रथम विजेता राजस्थान के विजेश बामनिया ही रहे व द्वितीय आंध्रप्रदेश के मारी सुब्बाराव एवं तृतीय स्थान असम के राजीब बासुमात्रे ने जीता।
मॉर्डन खो-खो में देवगिरी ने जीता खिताब मॉर्डन खो-खो प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया जिसमें आज सेमिफायनल के बाद देवगिरी व छत्तीसगढ़ के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जिसमें छत्तीसगढ़ को शिकस्त देकर देवगिरी ने मॉर्डन खो-खो का खिताब अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की टीम ने व तृतीय स्थान पर मध्यभारत की टीम रही। उपस्थिति लोगों ने मॉर्डन खो-खो प्रतियोगिता को खूब सराहा तथा खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत प्रतियोगिता के तीसरे दिन समस्त विजयी खिलाड़ियों में प्रथम विजेता को गोल्ड मेडल व द्वितीय विजेता को सिल्वर एवं तृतीय विजेता को ब्रोंज मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार श्री वी.वी. एस.एन. राव, स्टेट जोनल डायरेक्टर कलकत्ता सांई, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सोमैया जुलू , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृपा प्रसाद सिंह, श्रीमती नीलिमा ताई पट्टे ने वितरित किये। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम सह संगठन मंत्री श्री अतुल जोग, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रकाश काले, अखिल भारतीय खेल प्रमुख वनवासी कल्याण आश्रम श्री शक्तिपद ठाकुर, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रवीण ढोलके, प्रांत संगठन मंत्री श्री कालूसिंह मुजालदा, प्रांतीय महामंत्री श्री योगीराज परते, संजय सक्सेना, राकेश शर्मा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक व वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles