34.1 C
New Delhi
Saturday, April 26, 2025

VCPL टी-20 टूर्नामेंट:रफी की गेंदबाज़ी और अनुपम की बल्लेबाज़ी से Avalon Warriors की 80 रनों से जीत

भोपाल। नेहरू नगर पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित VCPL टी-20 कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के एक लीग मुकाबले में Avalon Warriors ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर Vishesh Labs को एकतरफा अंदाज़ में 80 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Avalon Warriors ने 20 ओवर में 157 रन बनाए, जिसके जवाब में Vishesh Labs की टीम सिर्फ 15.1 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी Avalon Warriors की शुरुआत झटकों से भरी थी। पहले दो विकेट 10 रन के अंदर गिर गए, लेकिन तीसरे क्रम पर आए अनुपम गुप्ता ने मोर्चा संभालते हुए 38 गेंदों पर 44 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके लगाए और पारी को स्थिरता दी। कप्तान ओवैस खान (16), जीशान (15), आदिल मोहम्मद (15), और देवेंद्र सिंह कथैत (24 नाबाद) ने उपयोगी योगदान देते हुए स्कोर को 157 तक पहुंचाया। Vishesh Labs की ओर से राज सोनकर और यतीश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि युवराज को भी 3 विकेट मिले, लेकिन 13 वाइड और लचर फील्डिंग ने रनगति पर असर डाला।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Vishesh Labs की पूरी टीम 15.1 ओवर में मात्र 77 रन पर सिमट गई। Avalon Warriors की गेंदबाज़ी बेहद सधी हुई और अनुशासित रही। मोहम्मद रफी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ दी। वहीं अनुपम गुप्ता ने भी 4 ओवर में केवल 12 रन देकर 2 विकेट लिए, और ऑलराउंड प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। उज़ैर क़ुतबी और रत्नेश को भी 2-1 विकेट मिले।

Vishesh Labs की ओर से केवल सौरभ यादव (16 रन) और कप्तान अभिषेक (11 रन) ही दोहरे अंक तक पहुँच सके, जबकि अन्य बल्लेबाज़ रफी की स्विंग और गति के सामने असहाय नजर आए। पूरी टीम कभी भी लक्ष्य के करीब नहीं दिखी और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

मैन ऑफ द मैच – मोहम्मद रफी

इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मोहम्मद रफी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने न केवल पाँच विकेट लिए, बल्कि शुरुआती ओवरों में विपक्षी शीर्षक्रम को ही उखाड़ फेंका।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles