भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग 2017-18 के अंडर-14 ग्रुप में आज दिनांक 25.03.17 को लीग का पहला मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल के मध्य प्रारंभ हुआ, अंकुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवरों में 104 रनों पर ऑल आउट हो गयी क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से हर्ष शर्मा 20 रन, अविरल सिंह 15 रन, आदित्य तोमर 18 रन, हिमान्य पाण्डेय 9 रन एवं अमित पटेल ने 8 रन बनकार अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए वेदांत जाचक 3-2-4-4, अभिषेक यादव 10-4-25-2, राजवीर वैध 9-6-9-2 विकेट लेकर अपनी टीम को योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 01 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर यह लीग का पहला मैच जीत लिया। अंकुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ पिल्लई 49 रन, वेदांत जाचक 38 रन नाबाद, अर्जुन रिछारिया 6 रन पर नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य सिंह 6-0-30-1 ने अपनी टीम को योगदान दिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी के संरक्षक अरूणेश्वर सिंह देव एवं अक्षय श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास ने वेदांत जाचक को 4 विकेट एवं 38 रन नाबाद के लिए प्रदान किया। कल मयंक चतुर्वेदी अकादमी एवं अंकुर क्रिकेट अकादमी के बीच अंडर-14 वर्ग का मैच खेला जायेगा।