39.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

Very happy birthday to Sachin Tendulkar

नई दिल्ली: Sachin Tendulkar ने भारतीय क्रिकेट को जो अपना योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (अब मुंबई) के दादर स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था। सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और माता का नाम रजनी है। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट गुरु रमाकांत आचरेकर थे। हालांकि, उनका करियर संवारने में उनके बड़े भाई अजित तेंदुलकर का भी बहुत बड़ा योगदान है। सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को गुजराती मूल की बाल रोग विशेषज्ञ अंजलि मेहता से शादी की। अंजलि ने शादी के बाद मेडिकल करियर छोड़ने का फैसला किया। सचिन और अंजिल के दो बच्चे (सारा और अर्जुन) हैं। इस लेख में हम सचिन से जुड़े 51 फैक्ट्स के बारे में जानेंगे जनसत्ता के अनुसार…

A look at Sachin Tendulkar

  • सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था।
  • सचिन तेंदुलकर 1989 से 2013 तक (24 साल) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे।
  • सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला।
  • उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट नवंबर 2013 (14-16 तक) वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला।
  • सचिन तेंदुलकर ने 18 दिसंबर 1989 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
  • उन्होंने करियर का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ खेला।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला।
  • वह मुकाबला मैच 01 दिसंबर 2006 को जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।
  • सचिन तेंदुलकर 2011 में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।
  • सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में सिर्फ 10 रन बनाए। भारत ने वह मैच 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीता था।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 782 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेलीं।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 74 बार नाबाद पवेलियन लौटे।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 34357 रन बनाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 48.52 के औसत से रन बनाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 50816 गेंदों का सामना किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 70211 मिनट तक बल्लेबाजी की।
  • सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का उच्चतम स्कोर नाबाद 248 रन है।
  • सचिन तेंदुलकर ने 248* की पारी दिसंबर 2004 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेली थी।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 164 अर्धशतक लगाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 28 बार 90 से 100 रन के बीच आउट हुए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 100 शतक (51 टेस्ट, 49 वनडे) लगाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 25 बार 150 रन से ज्यादा का स्कोर किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 7 बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 76 प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 4076 चौके लगाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 264 छक्के लगाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 201 विकेट भी लिए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 107 ओवर मेडन फेंके।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 107 बार बल्लेबाजों को कैच आउट कराया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 42 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 28 बार बल्लेबाजों को LBW किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 28 बार बल्लेबाजों को स्टम्प आउट कराया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 2 बार 5-5 विकेट लिए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 6 बार 4-4 विकेट लिए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी करते हुए 16 बार 3-3 विकेट लिए।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 256 कैच पकड़े।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 4 बार 300 से ज्यादा रन की साझेदारी की।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 24 बार 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 185 बार 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान 27 मैच जीते।
  • सचिन तेंदुलकर आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए।
  • सचिन तेंदुलकर विजडन लीडिंग क्रिकेटर अवार्ड से भी नवाजे गए।
  • सचिन तेंदुलकर को 1994 में भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा।
  • सचिन तेंदुलकर को 2001 में महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • सचिन तेंदुलकर को भारत सरकार ने 1997–98 के लिए खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • सचिन तेंदुलकर को 1999 में भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • सचिन तेंदुलकर को 2008 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • सचिन तेंदुलकर को 2914 में भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles