33.4 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025

दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे को भी टीम में मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक साथ जाएगी यह खास जोड़ी

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस (इंग्लैंड ए) टीम का ऐलान किया है। इस टीम का सेलेक्शन कोच और पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने किया है। फ्लिंटॉफ की चुनी गई टीम में उनके 16 साल के बेटे रॉकी को भी जगह मिली है। अब यह जोड़ी एक साथ अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ को बनाया गया था कोच

एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इसी साल इंग्लैंड लायंस का कोच बनाया गया था। वह इससे पहले सीनियर टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। हालांकि अब उनके हाथ में युवा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है।

कौन है रॉकी फ्लिंटॉफ

रॉकी ने अपनी क्रिकेट सफर की शुरुआत चेशायर में एल्डरली एज क्रिकेट क्लब से शुरू की। इसके बाद साल 2020 में सेंट एन्स क्रिकेट क्लब के लिए खेले। इसी साल रॉकी को लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल किया। इसी साल 2024 में उन्होंने अपने 16वें जन्मदिन के ठीक दो दिन बाद फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया। डेब्यू मैच के बाद अगले ही मुकाबले में उन्होंने वारविकशायर के खिलाफ लंकाशायर के लिए अपना पहला शतक बनाया। इस पारी में उन्होंने165 गेंदों में 116 रन बनाए। वह लंकाशायर के लिए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बना दिया।

अपने पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ के पहले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड लायंस की टीम में शोएब बशीर, जोश टंग,पैट ब्राउन, टॉम हार्टले और जॉन टर्नर को भी शामिल किया गया है, जो सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं। इंग्लैंड के प्रदर्शन निदेशक एड बार्नी ने कहा, ‘हमने उन खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने इस स्तर पर खुद को साबित किया है और जिनमें महत्वपूर्ण क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया के मैच और दौरे हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं और हम गुणवत्ता वाले विरोधियों के खिलाफ खुद को परखने के अवसर का आनंद लेते हैं.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस टीम

सन्नी बेकर, शोएब बशीर, पैट ब्राउन, जेम्स कोल्स, सैम कुक, एलेक्स डेविस, रॉकी फ्लिंटॉफ, टॉम हार्टले, टॉम लॉज, फ्रेडी मैककैन, बेन मैककिनी, जेम्स रेव, हमजा शेख, मिच स्टेनली, जोश टंग, जॉन टर्नर.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles