नई दिल्ली: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में 127 रन से जीत हासिल की थी। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर है। टीम के लिए अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट पर बाबर आजम का नुकसान करने का आरोप लगाया है।
बाबर आजम ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए। वह मुल्तान की पिच पर रन नहीं बना पाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि दूसरे टेस्ट में बाबर को आराम दिया जाना चाहिए ताकि उनका रिदम खराब न हो। उन्होंने कहा, ‘आप उसके आत्मविश्वास को बर्बाद कर रहे हैं जबकि उसने अभी-अभी अपनी लय हासिल की है। अगर वे खेलेंगे तो क्या होगा? क्या WTC फाइनल में खेलेगा पाकिस्तान? नहीं, उसे आराम करना चाहिए। यदि आप उसे खिलाना चाहते हैं, तो अच्छी पिचें तैयार करें।’
बाबर-मोहम्मद को दिया जाए आराम
उन्होंने आगे कहा, ‘बाबर और मोहम्मद रिज़वान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आराम दिया जाना चाहिए। अगर दूसरे टेस्ट की पिच पहले टेस्ट की तरह होगी, तो उनका आत्मविश्वास गिर जाएगा। बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बाद अपनी लय हासिल की। वनडे और टेस्ट में रन बनाए।’
मैच का पूरा हाल
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मुल्तान में हुए पहले टेस्ट मैच में 127 रन से मात देकर सीरीज की शुरुआत की। पाकिस्तान अब 1-0 से आगे हैं। बाबर के फ्लॉप रहने के बावजूद साजिद खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उनके सामने विंडीज बल्लेबाजों की बिलकुल भी नहीं चली। इस मुकाबले में साजिद ने 9 विकेट लिए। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पहली पारी में नोमान अली ने पांच विकेट लिए। पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) से शानदार अर्धशतक जमाया। जिससे टीम 230 रन तक पहुंच पाई. वहीं, पाकिस्तान की दूसरी पारी 157 रन पर ही सिमट गई, जिसमें कप्तान शान मसूद 52 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.